स्वास्थ्य मेला
“लोगों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ परिवार नियोजन की सेवाएँ”
जरवल, बहराइच 27 अक्टूबर 2023,-परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता एवं समुदाय की भागीदारी बढ़ाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,जरवल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं उम्मीद परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का आकड़ा एनएफएचएस-5 देखने पर पता चलता है कि 37.5% लडकियों की शादी 18 वर्ष से पहले ही हो जाती है, जबकि राज्य का औसत 15.8% है। बहराइच में केवल 33.4% विवाहित महिलाओं (15-49 वर्ष) द्वारा गर्भनिरोधक की आधुनिक पद्दति का उपयोग किया जाता है, जबकि राज्य का औसत 44.5% है।साथ ही जिले में परिवार नियोजन की अपूरित मांग राज्य के औसत 12.90% के मुकाबले दोगुने से भी अधिक यानि 27.6% है। इन संकेतको के कारण नीति आयोग द्वारा इसे आकांक्षी जिलों में से एक के रूप चिन्हित किया गया है, जहाँ परिवार नियोजन एवं सम्बन्धित मुद्दों पर और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जरवल के प्रांगण में एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉo बृजेश राठौर, महानिदेशक, परिवार कल्याण,उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉo बृजेश राठौर, महानिदेशक, परिवार कल्याण ने परिवार नियोजन में युवाओं,पुरुषों एवं नवदम्पत्तियों की भागदारी हेतु प्रोत्साहित करते हुए इनके महत्वपूर्ण भूमिका को सम्बोधित किया।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने समुदाय स्तरीय सेवाप्रदाताओ तथा प्रधानों की भूमिका परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बताया। डॉ० कुंवर रीतेश,अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कहा की इस स्वास्थ्य मेला के माध्यम से 900 से ज्यादा महिलाओं एवं किशोर-किशोरियों को सेवाएँ मिली, कार्यक्रम में परिवार नियोजन सेवाएँ, किशोर स्वास्थ्य सेवाएँ, आई.सी.डी.एस. की सेवाएँ तथा एन.आर.एल.एम कार्यक्रम से लाभान्वित किया गया।
साथ ही मोबिअस फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार ने बताया कि आज पर्यावरण में तेजी से बदलाव आ रहा है और संसाधन भी सीमित हो रहे है, इसका उपयोग सही एवं पूर्ण होना आवश्यक है, इसमें संतुलन बनाये रखने के लिए परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों की मुख्य भूमिका है। उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया गया, इसके साथ ही महानिदेशक तथा सभी अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले परिवार नियोजन परामर्श पुस्तिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवदम्पत्तियों को शगुन किट का वितरण किया गया,साथ की परिवार नियोजन में सराहनीय कार्य करने के लिए सेवाप्रदाताओं एवं लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
इस मेंले में विभिन्न विभागों के स्टाल के साथ साथ पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा परिवार नियोजन व् किशोर स्वास्थ्य के साथ खेलो और जीतो स्टाल के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच और जानकारियाँ दी गयी और विजेताओं को उनको गिफ्ट भी दिए गए।
लोगों के ध्यान खीचने का मुख्य आकर्षण सेल्फी बूथ ने किया,जहाँ पर महानिदेशक, संयुक्त निदेशक डॉ.अमित एवं डॉ.अश्वनी ने अलग अलग संदेश के साथ फ़ोटो लिया । इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों तथा किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य जाँच किया गया , तथा उम्मीद परियोजना द्वारा मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया । उक्त सम्मेलन में आशा, ए.एन.एम.,प्रधान तथा जनसमुदाय सभी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परिवार नियोजन साधनों के बारें में बताया गया की सभी स्वास्थ्य केंद्र से निःशुल्क कंडोम, माला-एन,छाया गोली, कॉपर टी एवं अंतरा साधन को अपनाया जा सकता है एवं परिवार पूरा होने पर नसबंदी की सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। सभी साधन सुरक्षित है एवं इसके अपने अपने कार्य करने के तरीके है। मोबियस फाउन्डेशन से परियोजना सहयोगी प्रभात कुमार परिवार नियोजन मे पुरुष सहभागिता पर जोर दिया।
सुश्री शिल्पा नायर, राज्य निदेशक ने बताया कि जरवल ब्लॉक के सभी 121 गाँव में काम करने हेतु मोबिअस फाउंडेशन के सहयोग से पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया तथा सेव अ मदर संस्था द्वारा उम्मीद परियोजना के अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम को सहयोग दिया जा रहा है। परियोजना के माध्यम से गृह भ्रमण, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, समुदायिक बैठक आदि गतिविधियों के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।आने वाले हर महीने में अलग अलग क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना जारी रहेगा।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सरजू खान, मेडिकल ऑफिसर डॉ तबरेज आलम,मोबिअस फाउंडेशन से प्रभात कुमार, बी सी पी एम सोनी जायसवाल, पॉपुलेशन फाउंडेशन से अभिषेक पाठक,बलबीर सिंह,अमितोष एवं सेव अ मदर से मुनीश,बिंदु,संतराम और अवधेश की उपस्थिति रही ।